मेरठ। संवाददाता
ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर शुक्रवार को औचक विक्टोरिया पार्क स्थित पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की केंद्रीय ट्रांसफार्मर कार्यशाला पहुंच गए। उनके औचक निरीक्षण से कार्यशाला में अफसरों से लेकर कर्मचारियों में खलबली मच गई। इस दौरान उन्होंने ट्रांसफार्मरों की मरम्मत आदि के बारे में जानकारी ली तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर अचानक केंद्रीय ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्यशाला पहुंचे तो वहां अफसर और कर्मचारी हक्के बक्के रहे गए। औचक निरीक्षण के दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से ट्रांसफार्मर में उपयोग में आने वाली वस्तुओं की जानकारी ली। साथ ही ट्रांसफार्मरों की मरम्मत में लगने वाले सामान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि लगातार उपभोक्ताओं द्वारा ट्रांसफार्मर के घटिया क्वालिटी होने के कारण ट्रांसफार्मरों की क्षतिग्रस्ता की शिकायतें मिल रही है। इस पर नाराजगी जताते हुए सुधार की हिदायत दी। कहा कि यदि शिकायतों की जांच में पुष्टि हुई तो फिर दोषी अफसरों और कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी अरब सिंह भी मौजूद रहें।