मेरठः संस्कार भारती के कार्यक्रम में बच्चों एवं कलाकारों ने बांधा समा

 

मेरठ। संवाददाता



संस्कार भारती मेरठ महानगर की ओर से रविवार को इस्माईल महिला महाविद्यालय बुढ़ाना गेट में दीपावली मिलन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शानदार प्रस्तुति के लिए सभी कलाकारों को सम्मानित किया।



कार्यक्रम में अंताक्षरी और भारत जानो क्विज के साथी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम सिटी दिवाकर सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रमुख उद्यमी वीरेंद्र दत्त सेमवाल रहे। समारोह की अध्यक्षता संस्कार भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल ने और संचालन महामंत्री डॉ दिशा दिनेश ने किया। 



कार्यक्रम में मानसी डांस ग्रुप के कलाकारों श्रेया, आराध्या, इस्तिका, परी, अनुप्रिया, तेजस्विनी, महर, राध्या, अवनी, आशी, मनस्वी, ने गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।



कार्यक्रम में संस्कार भारती महानगर कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, संयोजक अनुराग कुमार, संयोजिका अर्चना जोहरी, शीलवर्धन, प्रोफेसर नवीन चंद्र, डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉ मृदुल गुप्ता, अरुण गुप्ता, पवनेश गौड, मानसी डांस एकेडमी की निर्देशिका मानसी अग्रवाल, हरीश पाराशर, गौरव दत्ता, सुधाकर आशावादी, कमल, राजीव, हितेश, अर्जुन रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم