मेरठ : युवा मोबाइल का दुरुपयोग ना करें गुनाहों और बुराइयों से बचेंः अशहद रसीदी

 

- विभिन्न प्रदेशों से करीब 200 उलमा मेरठ आए



- सम्मेलन में बच्चों की शिक्षा को लेकर की चर्चा

मेरठ। संवाददाता

गुरुवार को लिसाड़ी रोड स्थित रशीद नगर में मस्जिद रशीदिया में इजलासे आम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना अशहद रशीदी रहे। कार्यक्रम में बच्चों को दीन के साथ दुनियावी तालीम दिलाने पर भी जोर दिया गया। कहा कि बच्चों को डॉक्टरी, इंजीनियरिंग, तकनीकी शिक्षा भी दिलाएं। बच्चों को पढ़ा-लिखाकर आईपीएस, आईएएस भी बनाएं। शिक्षा समाज की तरक्की कर सकता है और सामाजिक बुराईयों पर काबू पाया जा सकता है। 





इजलास-ए-आम की अध्यक्षता हजरत कारी अनवार अहमद ने की।  रशीदिया मस्जिद के इमाम एवं कार्यक्रम कनवीनर मुफ्ती मोहम्मद ऐजाजुलहक कासमी, मस्जिद के मुतवल्ली एवं नायब कनवीनर जाने आलम एवं मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आबिद ने अतिथियों-आंगुतकों का इस्तकबाल किया। मौलाना अशहद रशीदी का आते ही गुलाब के फूलों की बारिश कर इस्तकबाल किया।

उन्होंने तकरीर में कहा कि नेकियों का वजन बढ़ाओ। गुनाहों से तौबा करें। शोहरत कमाने और अपनी तारीफ के लिए नेकी का काम न करें, ब्लकि अल्लाह की तारीफ के लिए काम करें।



उन्होंने कहा कि ईमान की हिफाजत करो और गुनाहों बुराइयों से खासतौर पर युवा दूर रहे हैं। मोबाइल का कतई भी गलत इस्तेमाल ना करें। 

मौलाना मशहूद उर रहमान शाहीन जमाली ने भी तकरीर की। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि बच्चों को दिन और दुनियावी तालीम दिलाएं। बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस, वकील और तकनीकी एजुकेशन दिलाकर पूरी तरह दक्षता प्रदान करें।

इजलास ए आम में कमेटी संरक्षक हाफिज शब्बीर अहमद, जरनल सेक्रेटरी कारी मोहम्मद शारिक, अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद असद जिलानी,  मौलाना मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहम्मद आजाद, मौलाना मोहम्मद जाकिर, मौलाना मोहम्मद साबिर, कारी मोहम्मद आदिल, मौलाना मोहम्मद आलम, मुफ्ती मोहम्मद असरारुलहक, मौलाना अब्दुल कादिर, कारी मोहम्मद हाशिमस सगीर रहे।  इसमें विभिन्न राज्यों से करीब 200 से अधिक उलेमाओं ने शिरकत की।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم