मेरठ : तनिष्क ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन, ज्वेलरी खरीद उठाया ऑफर का लाभ

 

मेरठ। संवाददाता



शुक्रवार को आबूलेन स्थित आबू प्लाजा में तनिष्क के री-लॉन्च शोरूम का समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। इस मौके पर महिलाओं एवं अन्य ग्राहकों ने ज्वेलरी की खरीदारी और प्रत्येक आभूषण की खरीद पर मुफ्त सोने के सिक्के के विशेष ऑफर का लाभ उठाया। दूसरी ओर, तनिष्क के रीनजल बिजनेस मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि तनिष्क सिर्फ धनाढ्यों का ही नहीं बल्कि मध्यमवर्गीय लोगों का भी ज्वेलरी ब्रांड है।



दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर गुरप्रीत सिंह, आबूप्लाजा तनिष्क शोरूम के निदेशक सुरेद्र कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक जैन, वरुण जैन, कुसुम जैन, स्मृति जैन, मीनाक्षी जैन, शोरूम मैजनेर विकास गिरी, तनिष्क एरिया बिजनेस मैनेजर प्रमोद तिवारी, परमजीत सिंह, शैलेन्द्र प्रताप, पंकज, हेमेंद्र शर्मा, प्रमोद, बिजनेस एसोसिएट सुधांशु रस्तोगी, वर्तुल पांड्ये रहे। इस मौके पर अतिथियों का शोरूम निदेशक अभिषेक जैन ने स्वागत और सभी आंगुतकों का आभार जताया। 



ग्राहकों को सम्मानित भी किया : तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर गुरप्रीत सिंह और आबू प्लाजा स्थित तनिष्क शोरूम के निर्देशक अभिषेक जैन ने ग्राहकों को सम्मानित भी किया। शोरूम के उद्घाटन मौके पर ग्राहकों ने ज्वेलरी की खरीदारी भी की। तनिष्क की ओर से ज्वेलरी खरीद पर प्रत्येक ग्राहक को सोने का सिक्का बतौर उपहार दिया गया। खरीदारी पर ग्राहक विशेष ऑफर का लाभ आज और कल दोनों दिन उठा सकेंगे।



समारोह में दी जानकारी : तनिष्क स्टोर के उद्घाटन मौके पर कहा कि मॉडर्न ज्वैलरी रिटेलिंग का उद्देश्य ग्राहको को एक वर्ल्ड क्लास रिटेल माहौल मे व्यक्तिगत चर्चा के साथ ऊंची क्वालिटी के प्रोडक्ट दिलाना है। कहा कि इसके अलावा, तनिष्क के पास एक अनोखा आभूषण खरीद प्लान भी है जिसका नाम है गोल्डन हार्वेस्ट, जहां ग्राहको को अविधि पूरी होने पर अतिरिक्त लाभ के साथ अपनी आभूषण खरीद की योजना बनाने मे मदद मिलती है।



रीजनल बिजनेस मैनेजर तनिष्क गुरप्रीत सिंह ने कहा कि यूपी में व्यापार की अपार संभावनाएं है। ईस्टर्न यूपी आने वाले समय में बड़ा मार्केट होगा। अगले छह महीनों में तनिष्क ज्वेलरी के पांच नए शोरूम यूपी के विभिन्न जिलों में खोलेंगे। इनमें गाजीपुर, इटावा, मिर्जापुर, सीतापुर शामिल है। तनिष्क की अपनी कैरेट मशीन और इनहाउस कारीगर सेंटर है।



तनिष्क शोरूम आबूप्लाजा के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक जैन ने कहा कि आबूप्लाजा में पहले से तनिष्क शोरूम को री-लॉन्च किया। यहां सोने, कुंदन, पोल्की और डायमंड में विवाह के आभूषण शानदार रेंज से लेकर पारंपरिक आभूषण उपलब्ध है। पांच हजार से अधिक उत्कृष्ट डिजाइन में प्रत्येक ग्राहक के लिए अद्बुत कारीगरी से तराशे गए आभूषण शामिल है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم