मेरठ । संवाददाता
महिला आईपीएल में मेरठ की बेटी परूनिका सिसौदिया गुजरात जायंट्स का हिस्सा होगी। इसे लेकर मेरठ की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर उनके परिवार और प्रसंशकों में खुशी की लहर दौड़ गई। परूनिका के कोच अतहर अली ने दिल्ली पहुंचकर परुनितका के माता-पिता समेत परिजनों को बधाई दी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। परूनिका के पिता और माता ने बेटी की सफलता के लिए कोच अतहर अली को भी बधाई और श्रेय दिया।
करन क्रिकेट एकेडमी भी बुधवार को खिलाड़ियों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। क्रिकेट कोच अतहर अली ने कहा कि परूनिका क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वह क्रिकेट की बुलंदियों को छुएंगी। वह चाहते है कि परूनिका महिला क्रिकेट टीम में देश के लिए खेले और मेरठ का नाम रोशन करें। परूनिका के पिता सुधीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि वह भी खिलाड़ी रहे, लेकिन अफसोस की अपनी इच्छा के मुताबिक राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर देश के लिए नहीं खेल सके। वह चाहते है कि बेटी देश के लिए खेले और परिवार के साथ मेरठ, यूपी का देश-दुनिया में नाम रोशन करें। परुनिका सिसोदिया दिल्ली के भारत नेशनल पब्लिक स्कूल के क्लास 11वीं की छात्रा है। उनके पिता सुधीर सिंह सिसोदिया भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं और वह स्पोर्ट्स टीचर है। परिवार दिल्ली में ही रहता है।
पहले टेनिस खेलती थी परुनिका, फिर क्रिकेटर बनी : पुरुनिका का बचपन से ही खेल की तरफ रूझान रहा है। पहले वह टेनिस खेलती थी, फिर क्रिकेट को अपना लक्ष्य बनाया। यहां तक पहुंचाने के लिए उन्होने आरपीसीए अकादमी दिल्ली में दिन रात मेहनत की और शनिवार-रविवार जब भी वह मेरठ आती थी तो करन पब्लिक स्कूल में क्रिकेट कोच अतहर अली उन्हें अभ्यास कराते थे। कोच अतहर अली ने कोरोना काल में लॉक डाउन में विशेष अनुमति लेकर परूनिका को करन पब्लिक स्कूल में मीडियम पेसर (मध्यम तेज गेंदबाजी) के बजाए स्पिन बॉलिंग का अभ्यास कराते थे। कभी पिता सुधीर सिंह सिसौदिया तो कभी माता अनुराधा सिसौदिया बेटी को प्रैक्टिस के लिए लेकर जाती थी।
देश के लिए खेलने की मेरी तो इच्छा पूरी नहीं हुई, लेकिन बेटी लगातार महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मेरी इच्छा है कि बेटी देश के लिए महिला क्रिकेट टीम में खेलते हुए नाम रोशन करें। बेटी की सफलता के लिए कोच अतहर अली को भी योगदान है। पत्नी ने भी बेटी को आगे बढ़ाया।
सुधीर सिंह सिसोदिया (पिता) |
महिला क्रिकेट आईपीएल निश्चित तौर पर महिला क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने की पहल, बड़ा और खास कदम है। मेरे लिए खुशी और गर्व की बात यह है कि करन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर सीखकर क्रिकेटर बनी परूनिका सिसौदिया महिला आईपीएल में गुजरात जायंट्स का हिस्सा होगी।