मेरठ। संवाददाता
एमआईईटी परतापुर प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब मेरठ की ओर से नारायणी अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया।
समारोह में एमआईईटी पल्लवपुरम शाखा की नृत्य अध्यापिका मानसी अग्रवाल को सर्वोत्तम कोरियोग्राफर नारायणी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
समारोह में इस्माइल डिग्री कॉलेज बुढ़ाना गेट की असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाविद डॉक्टर दिशा दिनेश को भी नारायणी अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने नारी शक्ति के विषय में बता कर मानसी को पुरस्कृत किया। एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने सभी सम्मानित महिलाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष गोयल एवं पीयूष गोयल की समारोह में मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्रशंसा की और कहा कि वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। दोनों दिव्यांग भाइयों द्वारा जिस तरह से सामाजिक एवं जल पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किए जा रहे हैं साथ ही विभिन्न मौकों पर समाज मैं उल्लेखनीय कार्य करने वालों को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है वह कार्य प्रशंसनीय है।