पंतनगर विश्वविद्यालय के पुरातन क्षेत्रों का समागम

 



मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आज पंतनगर विश्वविद्यालय के पुरातन क्षेत्रों का समागम आयोजित किया गया जिसमें पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रथम बैच 1960 के विद्यार्थियों से लेकर 2012 तक के तीन सौ से भी ज्यादा छात्रों और उनके परिवार जनों ने भाग लिया। इस पुरातन छात्रों में बहुत से छात्र पंतनगर से शिक्षा ग्रहण करने के बाद उच्च पदों की शोभा बढ़ाने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं जिनमें डॉक्टर एस. के. गर्ग मथुरा स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं। कार्यक्रम के आरंभ में सात पुरातन छात्रों ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सभी छात्रों और उनके परिवार जनों का परस्पर परिचय कराने के बाद सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुरातन छात्रों और उनके परिवार जनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।



इस समागम में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के पुरातन छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम आयोजित करने में इंजीनियर जयपाल सिंह, कर्नल सुजीत कुमार सिंह, इंजीनियर प्रदीप चौधरी, डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा प्रधान वैज्ञानिक, श्री सौवीर सिंह, डॉक्टर अजय त्यागी, डॉक्टर संजीव चौधरी, डॉक्टर अरविंद सिंह, डॉक्टर आशा बिष्ट ,  भंवर सिंहऔर श्रीमती प्रतिभा टिटीयाल के साथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री धीरेंद्र कुमार वर्मा जी का विशेष योगदान रहा।



 कुलसचिव श्री धीरेंद्र कुमार वर्मा जी भी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के 91 बैच के पुरातन छात्र हैं। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान में कार्यरत प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर संजीव कुमार जी ने किया। डॉक्टर वर्मा 89 बैच के पुरातन छात्र हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस सुव्यवस्थित कार्यक्रम की प्रशंसा की और इसी तरह के समागम समय समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि सभी पुरातन छात्र मिलकर समाज और देश कल्याण के लिए समेकित रूप से कार्य कर सकें।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم