मेरठ : होली मिलन समारोह में गीत-रंगों के बिखरे रंग

 


मेरठ। संवाददाता

शहर में कई स्थानों पर होली मिलन समारोह आयोजित किए गए। कहीं फूलों की होली तो कहीं जमकर गुलाल उड़ा। लोगों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर दिया। 



गढ़ रोड स्थित सात फेरे रस्टोरेंट में एनएस म्यूजिकल इवेंट्स की ओर से होली के उपलक्ष्य में रंग बसंती आ गया महामुकाबला मेरठ आइडियल का आयोजन किया। बतौर विशिष्ठ अतिथि पश्चिमी यूपी संयुक्त व्यापार मंडल के शहर प्रभारी मंसूर इस्लाम, सिगंर बल्लू सेठ, तहसीना खाना एडवोकेट, रीना शर्मा रहे। ग्रुप डायरेक्टर शाहिद सिद्दीकी एवं आयोजन नौशाद सलमानी ने अतिथियों का स्वागत किया। निर्याणक मंडल में शालिनी जौहरी, आशु खान और इमरान सरधना रहे। मंसूर इस्लाम ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे का त्योहार है।



दूसरी ओर, वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित सेंट जैवियर्स वर्ल्ड किड्स में बच्चों ने श्रीराधा-कृष्ण के वेश में 200 किलो फूलों से होली खेली। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। समारोह का शुभारंभ डॉ. नीरज कांबोज, डॉ. रेनू कांबोज ने किया। स्कूल डायरेक्टर समीर खुर्शीद तथा प्रधानाचार्या सुमैया ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم