मेरठ। संवाददाता
बूंद फाउंडेशन तथा वन विभाग ने लगातार कम होते जा रहे नीम के पेड़ों को संरक्षित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान शुरू किया है।
डीएफओ राजेश कुमार तथा बूंद फाउंडेशन इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि अनोखी प्रतियोगिया शुरू की है। इसमें कक्षा पांच से ऊपर के सभी बच्चे नीम के वृक्ष के साथ सेल्फी/फोटो, उसका स्थान भेजेंगे। कक्षा पांच तक के छात्र/छात्राएं अनोखी प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है। इसमें उन्हें एक वीडियो क्लिप के माध्यम से नीम के वृक्ष का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है बताना होगा। जिस छात्र या छात्रा का वीडियो सर्वश्रेष्ठ होगा उसको बूंद फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट वॉच पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। फोटो-वीडियो, अपना नाम व पते के साथ बूंद फाउंडेशन सहायता नंबर 9837355355 या ई-मेल आईडी boondforlife@gmail.com पर या वन विभाग के मोबाइल नंबर 9410861386 या ई-मेल आईडी forestmeerut@gmail.com पर 15 मई तक भेज सकते हैं। अधिकतम फोटो भेजने वाले को फाउंडेशन की ओर से 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का परिणाम 20 मई को घोषित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण 22 मई अंतरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस पर किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।