मेरठ। संवाददाता
विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में विज्ञान विभाग द्वारा एक क्विज विनायक प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमे सभी विभाग के 2-2 विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया।
क्विज का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजीनियर विकास कुमार ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस क्विज में 11 टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसमे सनराइज हैदराबाद, राइजिंग पुणे, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकता नाईट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जिएंट्स, पंजाब किंग्स एंड राजस्थान रॉयल्स थी।
इस क्विज में पांच राउंड हुए पहले राउंड में रैपिड फायर राउंड हुआ। जिसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को पूछा गया। दूसरे राउंड में विषय चुन कर छात्र छात्राओं ने उत्तर् दिए। तीसरे राउंड मे विद्यार्थियो ने प्रमुख हस्तियों की आवाज को पहचाना और चौथे राउंड में पजल बनाए गए।
इस क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान रॉयल्स (बीसीए विभाग) टीम ने ट्राफी अपने नाम की। वही द्वितीय स्थान गुजरात टाईटंस (बीकॉम विभाग) और तृतीय स्थान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (बीएड विभाग) ने प्राप्त किया। सभी विजयी टीमों को संस्थान की प्राचार्या डॉ. अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजीनियर विकास कुमार, डीन एकता सिंधु, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा एवं मैनेजमेंट विभाग अध्यक्ष डॉ किरन तोमर ने पुरुस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस दौरान साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर सोनू मालिक, आरजू चौधरी, नेहा चौधरी, स्वाति, श्रृष्टि नलवा, विमलेश कुमारी, एवं अपूर्वा उपस्थित रहे। इस क्विज का मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर नेहा चौधरी ने किया।