मेरठ। संवाददाता
द्वारिकापुरी भैंसाली मैदान सदर में 18 अप्रैल से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन रविवार को श्री रामलीला भवन निकट भैंसाली मैदान सदर कैंट में किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा संजय भाई जोशी रहे। समिति के अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, महामंत्री अमन अग्रवाल तथा मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम श्रीशक्ति धाम मंदिर लालकुर्ती नीरज मणि एवं महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर गुरु मां नीलिमानंद जी महाराज (बाबा मनोहर नाथ मंदिर) के सानिध्य में हुआ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, बिल्डर एवं प्रमुख उद्यमी जयप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष मेरठ कॉलेज एसोसिएशन डॉ. राम कुमार गुप्ता, रवि माहेश्वरी माहेश्वरी टिंबर एवं योगेश जैन अरिहंत प्रकाशन रहेंगे। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, संरक्षक अरुण वशिष्ठ, विजेंद्र अग्रवाल, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी, उद्यमी अमन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल रहे।
भैंसाली मैदान में 18 से श्रीमद्भागवत कथा, 26 को सामूहिक विवाह : ओउम सेवा समिति रजिस्टर्ड मेरठ के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा एवं हिंदू कन्याओं के विवाह का आयोजन 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक द्वारकापुरी भैंसाली मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां भूमि पूजन के साथ पूरी हो गई।
कार्यक्रम को लेकर श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, महामंत्री अमन अग्रवाल तथा मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु ने बताया कि ओउम सेवा समिति मेरठ के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव एवं सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। रविवार को भूमि पूजन द्वारका पूरी भैंसाली मैदान पर वैदिक मंत्रोचार के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किया गया। 18 अप्रैल को कलश यात्रा का शुभारंभ श्रीअन्नपूर्णा मंदिर (अन्नक्षेत्र) वेस्टन रोड से होकर कथा स्थल द्वारकापुरी भैंसाली मैदान पर संपन्न होगी।
बताया कि कलश यात्रा में एक हजार सौभाग्यवती महिलाएं पीले रंग की साड़ी में कलश के साथ शामिल होगी। श्रीमद् भागवत कथा वाचक महाराज हिमेश शास्त्री 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक करेंगे। 25 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति, भंडारा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। 26 अप्रैल को सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर अयोजित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्षता शिप्रा रस्तोगी, अध्यक्ष सुधीर रस्तोगी, महामंत्री अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम मदान, अमित सिंघल, अंकित गुप्ता मनु, कलश यात्रा की महिला संयोजिका मोनिका जैन, सुनीता सैनी, रेनू जोगी, पूनम सिंघल, उमा चतुर्वेदी, आशा सिंह, सीमा रही।