मेरठ: क्रांति दिवस पर शहीद स्मारक-अमर जवान ज्योति पर दी शहीदों को श्रद्घांजलि




मेरठ। संवाददाता

क्रांति दिवस के मौके पर शहरभर में विभिन्न आयोजन हुए। गांधी आश्रम से प्रभात फेरी निकाली गई। शहीद स्मारक एवं अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रथम स्वतंकत्रता संग्राम की 1857 में मेरठ से सुलगी चिंगारी और क्रांतिकारियों को शौर्य-बलिदान से अवगत कराया। अमर शहीद क्रांतिकारियों के जीवन से प्ररेणा लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली।



क्रांति दिवस पर हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से गढ़ रोड स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय से बुधवार सुबह तिरंगा बाइक रैली निकाली और शहीद स्मारक पहुंचकर रैली को शहीदों को समर्पित किया। रैली में हिन्दुस्तान मेरठ के स्थानीय संपादक सूर्यकांत द्विवेदी, मार्केटिंग हेड सुभाष मोहरी, सर्कुलेशन हेड संजीव सिरोही, एचआर हेड पीयूष कुमार, निशीथ कुमार, इवेंट मैनेजर विनीत कौशिक, समाचार संपादक नीरज श्रीवास्तव, उप समाचार संपादक शैलेंद्र सिंह, राकेश प्रियदर्शी, प्रवीण दीक्षित, संजीव शर्मा, वरिष्ठ छायाकार अनुज कौशिक चीकू, सलीम अहमद, नरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, विशाल कुमार, सुमित कुमार, नीरज मित्तल, पारूल विष्णुवर्धन, रजनीश कुमार, सुमित कुमार, लक्ष्मण, गौरव कुमार, हरिओम,  गुणानंद, सनी चौहान, अश्वनी जौहरी, अजय कौशिक, विक्रांत यादव,  तिरंगा बाइक रैली को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हर्ष गोयल, नासिर सैफी, रोबिन गुर्जर भी रहे। 



रैली का समापन राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में हुआ। इस दौरान पूरा परिसर भारत माता का जय, वंदे मातरम और देश के अमर शहीदों की जय के नारों से गूंज उठा। परिसर में स्थित अमर जवान ज्योति, शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के शहीद क्रांतिकारियों तथा आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्त्र कुर्बान करने और बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन किया और श्रद्घांजलि अर्पित की। शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 



इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कारी अफ्फान कासमी, व्यापारी नेता विनेश जैन, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरदार सरबजीत सिंह कपूर, बनी सिंह चौहान, युवा सेवा समिति प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरूख अलवी, भाजपा वरिष्ठ नेता, खलील उल्ला खान, भाजपा नेता अंकित सिंघल, समाजसेविका मीनाक्षी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी, नासिर सैफी, उमाशंकर खटीक एडवोकेट, प्रियांक भारती, विपुल सिंघल रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم