बागपत : उत्कृष्ट कार्य करने पर एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किये सम्मानित

 



बागपत । संवाददाता

जनपद मे संचालित 108/102 एम्बुलेंस सेवा के उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार द्वारा एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी ए.सी.एम.ओ. डॉक्टर मुरली मोहन भदोरिया एवं एम्बुलेंस के जिला प्रभारी वंशदीप चौधरी भी मौजूद रहे। इसी के साथ सभी एम्बुलेंस कर्मियों ने आगे भी इसी तरह से निस्वार्थ भाव से जनपद के आम जन मानस की सेवा करने की शपथ ली। 



एम्बुलेंस जिला प्रभारी वंशदीप चौधरी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता रहती है की जनपद मे सभी मरीजो को एम्बुलेंस की उच्च गुणवता वाली सुविधा प्रदान की जाए जिसके लिए हम निरंतर गुणवता मे सुधार करने के लिए प्रयासरत रहते है। वर्तमान मे जनपद  मे 108 एवं 102 की कुल 32 एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर रही है जिसमे 108 की 15 एम्बुलेंस और 102 की  17 एम्बुलेंस शामिल है। जिनके संचालन का जिम्मा ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के द्वारा किया जा रहा है। 102 एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा गर्भवती महिला एवं 2 साल तक के नवजात शिशुओं के लिए दी जाती है। जिसमे घर से अस्पताल और वापस अस्पताल से घर जाने की भी सुविधा प्रदान की जाती है। जबकि 108 एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा अन्य सभी आपातकालीन स्थिति मे मरीजो को अस्पताल लाने  के लिए प्रदान की जाती है ।




Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم