मेरठ। संवाददाता
13वें ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को आईटीआई के मैदान पर पहले मैच में बीएनजी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल तथा दूसरे मैंच में राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने लीग मैच जीता।
आयोजन सचिव एवं क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि पहले मैच में बीएनजी इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल ने आईटीआई इलैक्ट्रिकल को हराकर अपना लीग मैच जीता। टॉस बीएनजी के कप्तान ने जीता। आईटीआई इलैक्ट्रिकल की टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई। जय यादव ने 24, अर्पित ने 25, रूद्रांश ने 24 रन बनाए। गेंदबाद आर्यन ने तीन, आरव, सक्षम व आसिफ को एक-एक विकेट लिया। बीएनजी इंटरनेशनल नेशनल पब्लिक स्कूल की टीम ने 14.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। हनी ने 48, विवान ने 38 रन बनाए। गेंदबाज कुशाय को दो विकेट मिले। मैच का मैन ऑफ दी मैच आर्यन रहे।
दूसरे मैच में टॉस राधा गोबिन्द के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। यश ने 72, शिखर ने 48 रन बनाए। नैतिक, कार्तिक व सिद्धार्थ को एक-एक विकेट मिला। एमपीएस पब्लिक स्कूल की टीम 19.2 ओवर में 138 रन पर आउट हो गई। वासू देव ने 44 व कृष्णा ने 34 रन बनाए। ऋषम्, दिव्यम, शिखर व मंजीत को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ दी मैच यश को दिया गया। इस अवसर पर प्रभा ठाकुर, अनुराग चौधरी, अरमान अंसारी, आदि लोग उपस्थित थे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कल जूनियर वर्ग में दो लीग मैच सुबह नौ बजे से पहला मैच व दूसरा मैच ग्यारह बजे से खेला जाएगा।