मेरठ। संवाददाता
रजपुरा प्राइमरी विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय समर कैंप में विद्यार्थियों को तीसरे दिन कुकिंग विद आउट फायर सिखाया गया। इससे बच्चे जरूरत पड़ने पर अपना भरण पोषण कर सकते हैं।
प्रधानाचार्या पुष्पा यादव ने बच्चों को कुकिंग विद आउट फायर की ट्रेनिंग कराते हुए शिक्षणेतर गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी रूचि रखनी चाहिए। कहा कि बहुत से ऐसे व्यंजन हैं, जिन्हें गैस या चूल्हे के बिना भी आसानी से तैयार किया जा सकता है। शिविर में ऐसे ही व्यंजनों को तैयार करना सिखाया जा रहा है। जिससे कभी-कभी माता-पिता की अनुपस्थिति में भी आप इस प्रकार के व्यंजन बना सकें। दूसरे सत्र में साइंस फन एक्टिविटीज में विभिन्न प्रकार के प्रयोग कराए गए। सार ही दैनिक जीवन में साइंस का महत्व समझा। बच्चों को सैंडविच के अलावा टमाटर सॉस, चिली सॉस और चटनी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्या पुष्पा यादव ने बताया कि समर कैंप का 19 मई को समापन होगा।