मेरठ : संचार सारथी पोर्टल लॉन्च, करा सकेंगे सिम ब्लॉक, खोया मोबाइल ट्रैक

 




- दिल्ली से केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया पोर्टल का शुभारंभ

- ब्रहमपुरी दूरसंचार विभाग में लॉन्चिंग कार्यक्रम का हुआ प्रसारण

- अब खोए या चोरी हुए फोन को ढूंढना होगा आसान

- मोबाइल ट्रैक करने में यह सरकारी पोर्टल करेगा मदद


मेरठ। संवाददाता

दूरसंचार विभाग के संचार सारथी पोर्टल की दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ल़ॉन्च किया। पोर्टल लॉन्चिंग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिल्ली रोड स्थित दूरसंचार विभाग कार्यालय में किया गया। केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पोर्टल का शुभारंभ कर वर्चुवली पोर्टल के बारे में जानकारी दी। दूरसंचार विभाग के अफसरों ने कहा कि अब देश के किसी भी कोने में मोबाइल खो जाने पर संचार साथी पोर्टल के जरिए शिकायत कर उपभोक्ता सिम और डिवाइस ब्लॉक करा सकेंगे। ऐसा करने पर उपभोक्ता का मोबाइल डाटा सुरक्षित रहेगा।

दिल्ली रोड स्थित ब्रहमपुरी दूरसंचार विभाग मुख्य कार्यालय परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में दूरसंचार अपर महानिदेशक सीएलएस यादव, उपमहानिरीक्षक सुरक्षा डी चक्रवर्ती, उपमहानिदेशक अनुपालन कमल भगत, उप महानिदेशक राकेश कुमार, नियंत्रक संचार लेखा पश्चिमी उत्तर प्रदेश परिमंडल निर्दोष कुमार यादव, राजीव कुमार त्यागी, शशि कुमार, विवेक, देवेंद्र सिंह कछुहार मौजूद रहे। सारथी संचार पोर्टल लॉन्चिंग कार्यक्रम की समाप्चि के बाद दूरसंचार अफसरों ने पत्रकारों से बातचीत और संचार सारथी पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।



पोर्टल पर शिकायत के बाद ब्लॉक हो जाएगा सिम :

 दूरसंचार अफसरों ने बताया कि मंगलवार को अधिकारिक तौर पर चोरी या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए केंद्र सरकार एक नया पोर्टल www.sancharsathi.gov.in लॉन्च किया। संचार सारथी पोर्टल पर टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों के लिए अनेक सुविधाएं हैं। यदि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है, तो तत्काल पोर्टल में जाकर सिम को ब्लॉक कर सकता है। इसके लिए एफआईआर की कॉपी डाउनलोड करनी होगी। साथ ही मोबाइल का आईएमईआई नंबर याद होना चाहिए। मोबाइल मिलने पर सिम को अनब्लॉक भी किया जा सकता है। इसके साथ पोर्टल से यह भी पता चल जाएगा कि आपके नाम पर कितने कनेक्शन चल रहे हैं, यदि कोई फर्जी कनेक्शन चल रहा है तो उसे बंद करवाया जा सकता है। अब गुम हुआ मोबाइल ढूंढना आसान हो जाएगा। यह पोर्टल पूरे देश में अपनी सेवाएं देगा और सभी मोबाइल नेटवर्क्स तथा दूरसंचार सर्किल्स में खोई या चोरी हुए मोबाइल्स को ट्रैक करने का काम करेगा।

फिलहाल दिल्ली और मुंबई में काम कर रहा था पोर्टल : 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार फिलहाल यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किल्स में ही काम कर रहा था। इसकी सहायता से अभी तक देशभर में लगभग 4,70,000 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है। साथ ही, इस पोर्टल के माध्यम से 2,40,000 से अधिक मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक ट्रैक किया जा चुका है। इसके अलावा पोर्टल के जरिए लगभग 8,000 फोन भी बरामद किए जा चुके हैं।

सिम कार्ड ब्लॉक करने की भी सुविधा मिलेगी: 

इस पोर्टल के जरिए मोबाइल यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक भी पहुंच सकेंगे। साथ ही अगर किसी को मोबाइल मालिक की आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे ब्लॉक भी करवा सकेंगे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم