बागपत : बारिश से रेलवे अंडरपास डूबे, 30 से अधिक गांवों का टूटा सम्पर्क

 


बागपत । संवाददाता 

रेलवे प्रशासन द्वारा बनाए गए अण्डरपास ग्रामीणों के लिए भारी परेशानियों का सबब बन रहे है । जिसके कारण जिले में बड़का, लहौड्डा, असारा, जिवाना हाल्ट आदि के पास अण्डरपास बनाए गए है बनाए । बारिश के दिनों में अंडरपास में तीन से चार फीट पानी भर जाने से लोगों का आवागमन बंद हो जाता है। 

रविवार सुबह आई बरसात से अंडरपास जलमग्न हो गए । जिससे क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों का संपर्क एक-दूसरे गांव से टूट गया। रविवार सुबह से ही लगातार हो रही बारिश से ये अंडरपास फिर से तरणताल बन गए। रेलवे अंडरपास में कई-कई फीट तक पानी भरा हुआ है। उधर, बारिश जारी रहने से जलभराव का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। पैदल राहगीर भी किसी तरह इन्हें पार नहीं कर सकता, और वाहन भी इनमें फंसकर खड़े हो रहे हैं। वहीं पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं हो सका है । 

जिस कारण बड़का, हिलवाड़ी, बाम, औसिक्का, इदरीशपुर, जिवाना, असारा, थल, मौजिजाबाद नांगल, सुरजपुर महनवा, चौहलदा, सुन्हेरा आदि सहित अनेको गावो इन अंडरपास से जुड़े है। वहीं कई वाहन इनमे फंस गए । जिन्हें ट्रैक्टर आदि की मदद से बमुश्किल निकाला जा सका। इसके अलावा खेकड़ा में फखरपुर और बसी गांव के अंडरपास में भी कई फीट तक जलभराव हो गया है।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم