लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने विश्व पटल पर मंडल का नाम रोशन किया : विनय मित्तल
बागपत । संवाददाता
अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के वरिष्ठ सदस्यों को दायित्व वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मंडल 321 के वर्ष 2023-24 मंडल अध्यक्ष लॉयन पंकज बिजलवान द्वारा लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के लायन अभिमन्यु गुप्ता को नवरत्न की उपाधि प्रदान की गई । तथा कहा कि वर्ष 2023-24 में मंडल के दृष्टि दूत लायन अभिमन्यु गुप्ता नवरत्न के सम्मान से नवाजे जाएंगे । इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय निदेशक नामित लायन विनय मित्तल ने पगड़ी पहनाकर लायन अभिमन्यु गुप्ता को सम्मानित किया । तथा कहा कि लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने हमारे मंडल का नाम पूरे विश्व पटल पर रोशन किया है इनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए हम इनको बधाई देते हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ने लायन दीपक गोयल को रीजन चेयरमैन, लायन संदीप अग्रवाल को जोन चेयरमैन, लायन गुणेंद्र गुप्ता, लायन प्रवीण गुप्ता व लायन हंसराज गुप्ता तीनों को उप मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया ।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रथम उप मंडल अध्यक्ष लॉयन ए के मित्तल, द्वितीय उप मंडल अध्यक्ष लायन विनय सिसोदिया ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन संदीप अग्रवाल ने की । लायन सुनील मित्तल प्रथम उपाध्यक्ष एवं सचिव पंकज गुप्ता ने सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम में लायन मनोज मित्तल, ईश्वर अग्रवाल, सोमेश कुमार, कपिल गुप्ता, अमित बंसल, लॉयन संतोष गुप्ता, दृष्टि मोगा, निधि गोयल, श्वेता सिंघल, सीमा देवी, सुदेश जिंदल, प्रीती जिंदल, श्यामसुंदर गर्ग, डॉ संजय तोमर, राजीव प्रधान, डॉ रामलाल सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया ।


