विश्व रक्तदान दिवस पर विशेष : व्यापारी पिता-पुत्र कर चुके है 50 से अधिक बार रक्तदान

 



विश्व रक्तदान दिवस पर अधिक से अधिक रक्तदान करने का ले संकल्प : अभिमन्यु गुप्ता 

लायन अभिमन्यु गुप्ता


टटीरी निवासी व्यापारी नेता लायन अभिमन्यु गुप्ता 56 बार व उनके पुत्र अनुराग गुप्ता कर चुके है 55 बार रक्तदान 

अनुराग जिंदल



बागपत । संवाददाता



विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति द्वारा 14 जून 2005 से विश्व रक्तदान दिवस मनाना शुरू किया गया । जिसका उद्देश्य मानव मात्र को किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। रक्तदान से हम अनजान व्यक्ति को भी जीवनदान प्रदान कर सकते हैं यह संसार का सर्वोत्तम दान है। हम सबको इसके लिए खुद को तैयार रखना चाहिए एवं दूसरे स्त्री पुरुषों को भी प्रेरित करना चाहिए। 

भारत में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी प्रतिवर्ष जागरूकता अभियान के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है। 

बागपत जनपद के समाजसेवी व बागपत जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने 56 बार रक्तदान कर युवाओं को प्रेरणा दी है तथा उनके 43 वर्षीय पुत्र अनुराग गुप्ता ने भी 55 बार रक्तदान कर अनेक व्यक्तियों का जीवन बचाया है । अनुराग गुप्ता जिंदल ने बताया कि वह  प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करते हैं।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم