मेरठ। संवाददाता
लघु उद्योग भारती मेरठ महानगर का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को ब्रहमपुरी सुचिता सिंह से मिला। इस विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संबंधित विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान सीओ को उद्यमियों ने औद्योगिक प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्रो की भीतर की सड़को पर अनाधिकृत रूप से ट्रकों की पार्किंग करने, अवकाश के दिन कबाड़ियों के घूमने एवं अनाधिकृत रूप से स्थापित खोखो को लेकर समस्या बताई। सीओ सुचिता सिंह ने उद्यमियों की सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती के संभाग महासचिव राजकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष पंकज कुमार जैन, महासचिव योगेन्द्र गुप्ता, अर्पित जैन एवं सुनील मित्तल रहे।
