मेरठ: औघड़नाथ मंदिर से मखदूमपुर गंगाघाट तक निकलेगी गंगा संदेश पदयात्रा

 


मेरठ। संवाददाता

गंगा को निर्मल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बूंद फाउंडेशन पांच जुलाई से गंगा संदेश यात्रा का आयोजन करेगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी।

जानकारी देते हुए बूंद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पांच जुलाई को गंगा संदेश पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 1857 में क्रांतिस्थल श्रीऔघड़नाथ मंदिर से होगा। जो मालरोड, गंगानगर, इंचौली, छोटा मवाना, बड़ा मवाना होते हुए मकदमपुर गंगा घाट तक पहुंचकर समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस गंगा संदेश पदयात्रा का उद्वेश्य गंगा की स्वच्छता, संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है। गंगा घाट जाने वाले सभी लोगो को जागरूक किया जाएगा कि गंगा में कूड़ा, कचरा, प्लास्टिक बोतल ना डालें। गंगा घाटों को गंदा न करें। गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم