मेरठ। संवाददाता
मंगलवार को देव श्री चैरिटेबल ट्रस्ट देव प्रिया पेपर मिल सैनी में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविंद्र सिरोहा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नेत्र ज्योति प्रदान कराना सर्वश्रेष्ठ कार्य है सभी को स्नेह सहयोग करना चाहिए।
देव श्री चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन महेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अशोक गुप्ता इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इन्होंने इस पुनीत कार्य को प्रारंभ किया है। इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय सेक्टर 62 गुरुग्राम के आउटरीच इंचार्ज सुभाष यादव के नेतृत्व में डॉक्टर विवेक कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट शिवम पांडे, श्वेता आर्य, सुरेंद्र, चाहत, जय श्री ने 511नेत्र रोगियों की जांच की एवं 45 रोगियों को मोतियाबिंद के लेंस युक्त ऑपरेशन हेतु चयनित किया।
ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों को वाहन द्वारा इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल गुरुग्राम ले जाया गया। वहां पर देव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क एवं दवाइयां एवं भोजन एवं विस्तार आदि की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिविर को सफल बनाने में पीएचसी प्रभारी डॉ प्रीत गिल, आदिश्वर जैन दिल्ली, प्रमुख समाज सेवी अभिमन्यु गुप्ता, पंकज गुप्ता अग्रवाल मंडी टटीरी, संजीव गुप्ता, डॉक्टर राजेश सिंह, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता, अंशुल गुप्ता, मनीष गुप्ता, मिलन सिंगल, अलका गुप्ता, अनीता गुप्ता, क्षमलिका गुप्ता, वर्षा गर्ग, पायल गुप्ता, रूचि अग्रवाल, शैलजा दीवान ने सहयोग किया।