मेरठ। संवाददाता
लेडीज क्लब मेरठ द्वारा डिजिटल मीटिंग का आयोजन ज़ूम एप पर किया गया। डॉ. शांति स्वरुप के द्वारा कोकेडामा वर्कशॉप के रूप में हुई। यह वर्कशॉप बड़े सफलता के साथ क्लब अध्यक्षा ऋतु मांगलिक व क्लब सचिव अलका गुप्ता ने सम्पन्न की।
इस मीटिंग के दौरान, पौधों से संबंधित अनेक ज्ञानवर्धक बातचीत हुई और कोकेडामा बनाने का कौशल सिखाया गया। डॉ. शांति स्वरुप जी ने अपने विशिष्ट अनुभवों को साझा करते हुए कोकेडामा बनाने के लिए सरल और उपयोगी तकनीकें बताईं। इस सफल मीटिंग में मेरठ की कई सम्मानित महिला संस्थाओं जैसे किचन गार्डन एसोसिएशन, इनर व्हील मेंन,इनर व्हील मुस्कान,हेल्पिंग हैंड्स, डिफेंस कॉलोनी मैत्री क्लब,भारत विकास परिषद क्लब एवं रोटरी मेन ने भी अपनी भागीदारी की। ये वर्कशॉप लेडीज क्लब मेरठ द्वारा प्रोजेक्ट वृक्ष गंगा अभियान को आगे बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है ।इससे प्लांटेशन और पर्यावरण संगरक्षण के प्रति जागरूकता फैलेगी।