मेरठ। संवाददाता
उद्योग मंदिर इंडस्ट्रीयल एस्टेट परतापुर के बाहर दिल्ली रोड का नाला चन्द्रो देवी द्वार से आगे मुख्य नाला मिट्टी, कूड़ा-करकट से अटा पड़ा है। इसके चलते औद्योगिक इकाईयों में जलभराव हो रहा है। उद्यमियों का करोड़ों का तैयार माल जलभराव के कारण खराब हो गया। इसे लेकल उद्यमियों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को परतापुर इंडस्ट्रीयल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिशन ने खुद जेसीबी चलवाकर नाले की सफाई कराई। नगर निगम अधिकारियों से नाले से निकलवाएं गए मलबे को उठवाने की मांग की।
परतापुर इंडस्ट्रीयल एस्टेट मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुण जैन समेत अन्य उद्यमियों ने बताया कि उद्योग मंदिर इंडस्ट्रीयल एस्टेट परतापुर के बाहर दिल्ली रोड का नाला चन्द्रो देवी द्वार से आगे मुख्य नाला मिट्टी, कूड़ा-करकट से अटा पड़ा है। नाला दिखाई ही नहीं दे रहा था। जिसकी वजह से भी इंडस्ट्रियल एस्टेट परतापुर की इकाइयों में पानी भर जाता है। नगर निगम के साथ ही प्रशासन से भी लगातार गुहार लगाई। नगर निगम ने नाले की सफाई और उद्यमियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं है। शुक्रवार को परेशान होकर परतापुर इंडस्ट्रीयल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने अपने खर्चे से इस पूरे बंद नाले को जेसीबी से खुदवना शुरू किया। ताकि पानी की निकासी हो सके। इस नाले से कुछ पानी बड़े नाले तक चलाएगा तो समस्या का कुछ समाधान होगा। उद्यमियों ने मांग की है कि नाले सी सफाई कराकर मलबा तो निकलवा दिया, लेकिन अब नगर निगम के अधिकारी इस मलबे की उठवाएं।