मेरठ। संवाददाता
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा सेफ सिटी परियोजना के तहत सोमवार को वन स्टॉप सेंटर सभागार में कार्यशाला का जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में आयोजन किया गया।
महिला शक्ति केंद्र जिला समन्यवक नेहा त्यागी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण, बाल विवाह, लिंगानुपात आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला में जिला प्रोबेशन विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा दिव्यांजन विभाग की योजनाओं से महिलाओं व बच्चों को अवगत कराया गया। महिला शक्ति केंद्र जिला समन्यवक नेहा त्यागी ने बताया कि अब हर महीने प्रदेश सरकार के निर्देश पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।