मेरठ। संवाददाता
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का गढ़ रोड स्थित हनी गोल्फ ग्रीन कॉलोनी में वरिष्ठ नेता पंडित प्रवीन वशिष्ट ने चांदी का मुकुट पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव शर्मा जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मोघा को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान नत्थू शर्मा, अमित शर्मा, अरविंद शर्मा, श्योराज अग्रवाल, उदित अग्रवाल, मनिंदर सूद बाल्मीकि, सलीम खान मौजूद रहे।
दो अगस्त को मेरठ में होगी कांग्रेस की संविधान बचाओ संकल्प सभाः कांग्रेस की दो अगस्त को मेरठ में संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन होगा। मेरठ मंडल के कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगेगा। कार्यकर्ताओं की भीढ़ उमड़ेगी। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि दो अगस्त को मेरठ में होने वाले कार्यक्रम की पार्टी तैयारियों में जुटी है इसमें प्रदेश कांग्रेश के प्रांतीय पदाधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी।