मेरठ : औघड़नाथ मंदिर के सामने इकोलॉजिकल पार्क में पौधे रोपे

 


मेरठ। संवाददाता

भगत ज्वैलर्स, लेडीज़ क्लब मेरठ व हरितिमा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को इकोलॉजिकल पार्क औघड़नाथ  मंदिर के सामने ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण किया गया। हरिशंकरी के दस पौधे ट्रीगार्ड सहित रोपे। 



मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि ज्योति कुमार आईईडीएस सीईओ कैंट बोर्ड रहे। उन्होंने इस अभियान में शामिल होकर पर्यावरण रक्षा के इस प्रयास में अपना योगदान दिया। छह बरगद, 25 पापड़ी (चिल बिल) और 25 केसिया सेमिया के पौधे भी लगाए गए।  हरितिमा से डॉ सुमित उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ हमेशा की तरह उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण कराया। भगत ज्वेलर्स से आकाश मांगलिक व  आधार मांगलिक उपस्थित रहे। लेडीज़ क्लब से अन्य सदस्याओं के साथ अध्यक्षा ऋतु मांगलिक व सचिव अलका गुप्ता उपस्थित रहीं।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم