मेरठः स्वतंत्रता दिवस पर जिले भर में रोपे गए छह लाख 22 हजार पौधे

 


मेरठ। संवाददाता


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2023 वर्षकाल में जनपद मेरठ हेतु वन विभाग सहित अन्य 28 विभागों को 2659940 पौधारोपण के लक्ष्यों का आवंटन किया गया था । जिसके सापेक्ष जनपद के विभिन्न कार्यदायी विभागों द्वारा पौधारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष 2839014 गढ्ढा खुदान कर पौधारोपण किया जाना प्रस्तावित किया गया । 



उक्त गढ्ढा खुदान के सापेक्ष जिले भर में 22 जुलाई वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत कुल 2233020 पौधों का रोपण किया गया था।

स्वतन्त्रता दिवस के पुनीत अवसर पर “मेरी माटी, मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरों को वंदन“ कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया । इस प्रकार जनपद मेरठ द्वारा उच्च स्तर से प्राप्त लक्ष्य 2659940 के सापेक्ष 2827887 पौधों का रोपण किया गया है ।



स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को जिले भर मे वन विभाग द्वारा 132001, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 205200, कृषि विभाग द्वारा 67333, उद्यान विभाग द्वारा 29518, गृह विभाग द्वारा 12357, राजस्व विभाग द्वारा 20221, पंचायती राज विभाग द्वारा 19291 एवं पर्यावरण विभाग द्वारा 15404 पौधों का रोपण किया गया ।जिला जज के कैम्प कार्यालय परिसर में रजन सिहं जैन द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया । पुलिस लाईन मेरठ परिसर में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर, धर्मेंद्र सदस्य विधान परिषद की उपस्थित में हरिशंकरी वाटिका की स्थापना करते हुए विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक मेरठ, अंशु चावला उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ एवं अन्य विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



पशु चिकित्सालय जानी ब्लाक के परिसर में गौरव चौधरी ब्लाक प्रमुख जानी ने पौधारोपण किया गया।

हस्तिनापुर रेंज के अन्तर्गत जीजीआईसी कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य भूपेश कुमार एवं ग्राम पाली प्रधान पति लेाकेन्द्र की उपस्थिति में एक ही स्थल पर 75 पौधों का रोपण का “गंगा अमृत वाटिका“ की स्थापना भी की गई।



इस अवसर पर रविकान्त चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी भी उपस्थित रहे। जनपद मेरठ की विभिन्न नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये गये । 



प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ राजेश कुमार द्वारा जनपद मेरठ में वृक्षारोपण हेतु समस्त नोडल अधिकारियों से रोपित किये गये पौधों की जियो टैगिंग किये जाने एवं रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा एवं उनकी पर्याप्त देखभाल करने का भी आह्वान किया गया ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم