बागपत । संवाददाता
अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में हरियाली तीज के अवसर पर तीज महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल 321 C1 की प्रथम महिला लॉयन अमिता बिजलवान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बिजलवान ने कहा तीज का त्योहार सभी महिलाओं के लिए प्रेम एवं हर्षोल्लास व्यक्त करने का अवसर होता है तीज में प्रकृति भी हरियाले रंग से सरोवर हो जाती है सभी महिलाओं को एक दूसरे से समर्पित भाव से सेवा कार्यों में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पी एमजेएफ लॉयन पंकज बिजलवान ने सभी को तीज पर्व की बधाई देते हुए कहां लायंस क्लब अग्रवाल मंडी सेवा कार्यों में मंडल में विशिष्ट स्थान रखता है में क्लब अध्यक्ष लॉयन सुनील मित्तल एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी का लॉयन अलका गुप्ता मेरठ ने कहा मिलजुल कर त्योहार मनाने का अलग ही आनंद है। अग्रवाल मंडी में सभी बहनों को तन्मयता से त्योहार मनाते देखते हुए बड़ी खुशी हो रही है।
कार्यक्रम चेयरमैन लॉयन डॉक्टर कमला अग्रवाल एवं संयोजक लायन अलका गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता शालिनी मित्तल ने की ।
इस अवसर पर दो लायंस क्लब की महिलाओं की तीज क्वीन की पर्ची निकाली गई। जिसमें लॉयन संतोष गुप्ता एवं लॉयन योगिता नैन को मुख्य अतिथि अमिता बिजलवान एवं अलका गुप्ता द्वारा तीज क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सुनीता अग्रवाल, रुकमणी अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पाली गोयल, दीपाली गोयल, निधि गोयल, सपना जैन, नेहा गुप्ता, विभा जैन, संतोष गुप्ता, सुदेश जिंदल, मिनी जिंदल, श्वेता सिंघल, प्रीति गोयल, अनुराधा जिंदल आदि उपस्थित रही ।