मेरठ। संवाददाता
भारतीय उद्योग व्यापार के तत्वावधान में कांस्टीट्यूशन क्लब रफ़ी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित 42वां राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को ज्ञापन सौपा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, चेयरमैन मानव महाजन, महामंत्री योगेंद्र सिंह, संत मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी (मेरठ), कोषाध्यक्ष राजू छाबड़ा, प्रिंस गुप्ता, हसन अली ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, भानु प्रताप वर्मा एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंधी को उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने जीएसटी विभाग द्वारा जारी नोटिसों एवं जटिलता के अलावा बढ़ते टोलटैक्स, ऑनलाइन व्यापार से चौपट हो रहे खुदरा व्यापार, सेंपलिंग जांच का कड़ा विरोध किया। उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जिला बाराबंकी के जैदपुर में हुई व्यापारी के यहां लाखों कि चोरी घटना का खुलासा न होने पर विरोध जताया।
उन्होंने व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय चेयरमैन सिंधी को चोरी की घटना का जल्द खुलासा तत्काल कराने की मांग की। मेरठ से युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाज़ी के नेतृत्व में 48 व्यापारी दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए। इनमें अतुल गुप्ता, सुरेश कुमार, राजीव गुप्ता, जफर आलम, शाहिद मालिक, नईम अंसारी, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अलीम, सरफराज अहमद आदि सभी पदाधिकारी व मेरठ के व्यापारी रहे ।