बागपत : रक्तदान मानव जीवन के लिए सर्वोत्तम उपहार : सपना देवी

 


सभी युवाओं को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए :- डॉक्टर भदोरिया

 

बागपत । संवाददाता 

आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला रेडक्रॉस समिति बागपत, लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 C1, आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 महादानियों ने रक्तदान किया शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन सपना देवी ने फीता काटकर तथा जॉन चेयरमैन लायन संदीप अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
 



कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन सुनील मित्तल ने की इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि जिला रेडक्रॉस प्रभारी एसीएमओ डॉक्टर एमएम भदोरिया ने कहा सभी युवाओं को आगे बढ़कर मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करना चाहिए।




इस अवसर पर बागपत सीएससी प्रभारी डॉ विभास राजपूत ने शिविर का निरीक्षण किया और सारी सुविधाओं को देखकर प्रशंसा की शिविर के मुख्य संयोजक जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव मंडलीय नवरत्न लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया रक्तदान शिविर  में संजीवनी रक्त केंद्र बागपत रोड मेरठ के डॉ योगेश्वर गुप्ता एवं उनकी टीम ने 40 स्त्री पुरुषों से रक्तदान लिया तथा सभी को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन सचिव लायन पंकज गुप्ता ने किया कार्यक्रम के संयोजक लायन प्रदीप नैन एवं आर्य भूषण आर्य ने बताया इस अवसर पर प्रमुख रूप से टटीरी चेयरमैन पति दीपक कुमार, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर विनोद कुमार, विधायक प्रतिनिधि सचिन ठाकुर, सभासद मनोज आर्य, सभासद वेद प्रकाश उर्फ पप्पू, पूर्व सभासद अमित कुमार, किसान नेता चौधरी पिंकी, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर हर्षित गोयल, लॉयन अंशुल जैन, हेमकांत आर्य, लॉयन प्रदीप कुमार, अक्षय मित्तल, आशीष गोयल, अरविंद शर्मा, मास्टर धीरज कुमार, सपना देवी सहित अनेक स्त्री पुरुषों ने रक्तदान किया । 


अनेक महिलाओं को हीमोग्लोबिन ठीक नहीं होने के कारण वापस भेजा गया शिविर को सफल बनाने में आर्य समाज के कोषाध्यक्ष मनीष जिंदल, उपाध्यक्ष सतीश जिंदल, उप प्रधान श्री पाल आर्य, लायन मनोज मित्तल, लॉयन विभोर जिंदल, नरेंद्र गुप्ता आदि का  सहयोग रहा ।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم