मेरठ । संवाददाता
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में विभिन्न संगठनों ने तिरंगा बाइक, कार रैली निकाली। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और नारों के बीच रैलियों ने जोश भर दिया।
भाजपा मेरठ महानगर मंडल युवा मोर्चा महामंत्री रोहित बालाजी के संयोजन में माधवपुरम के बाइक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने बालाजी एनक्लेव माधवपुरम से रवाना किया। इसमें रोहित बालाजी, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, प्रवीन भड़ाना, नागेंद्र प्रताप तोमर, अमित तोमर, गिरीश गुप्ता, दीपक वर्मा, राजकुमार मांगलिक, अखिल गोयल, सुमित अग्रवाल, नवनीत बाला जी, महेश टॉक, बिजेंद्र लोहरे रहे।
शहर में व्यापारियों ने 750 फुट लंबे तिरंगे के साथ देशभक्ति के ओतप्रोत गीतों के बीच सदर घंटाघर, हनुमान चौक, फव्वारा चौक, सदर दाल मंडी, सदर सर्राफा बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा को राज्यसभा डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, डॉ. संजय जैन, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, कमल दत्त शर्मा, सुनील वाधवा, बीना वाधवा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली में राजकुमार भारद्वाज, गुलशन चड्ढा, कमल चड्ढा, अजय जैन, जिया परवेज, अनिल भारद्वाज, अंकुर जैन, जय प्रकाश राठौर, मनोज अनेजा, ललित वर्मा रहे।
इसके अलावा लिसाड़ी गांव से भीम आर्मी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन के नेतृत्व में तिरंगा बाइक-कार रैली निकाली। रैली का समापन कचहरी स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर हुआ। इसमें राष्ट्रीय महासचिव रविंदर भाटी, नीटू शामली, चतर सिंह जाटव, सागर लिसाड़ी रहे। इनके अलावा महताब मूसा के नेतृत्व में भी युवाओं ने रैली निकाली। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में जोरदार तिरंगा बाइक रैली निकाली गई।