मेरठः हापुड़ रोड पर जामिया मदनिया मदरसे में एसएसपी और एसपी सिटी ने किया ध्वजारोहण

 


मेरठ। संवाददाता


स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हापुड़ रोड स्थित मदरसा जामिया मदनिय्या में एसएसपी रोहित सिंह साजवाण आईपीएस, एसपी सिटी पीयूष सिंह व शहर क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।



ध्वजारोहण के बाद एसएसपी साहब ने मदरसे के छात्रों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुझे यहाँ आकर बहुत ख़ुशी हुई, आज हमारे लिए गौरव का दिन है क्यूंकि हमारा देश आज़ाद हुआ, आज़ादी का मह्त्व समझें और कानून का पालन करें, अफवाह फैलाने वाला भी देश का दुश्मन होता है अगर आपकी गली में या मोहल्ले में कोई छोटा सा भी गलत कार्य होता है तो हमेशा सही के साथ खड़े हों और ग़लत का साथ हरगिज़ ना दें ताकि समाज इसी तरह प्रगति कर्ता रहे, एसपी सिटी ने कहा कि मुझे यहां मदरसे में आकर बहुत खुशी हुई आज स्वतंत्रता दिवस की अहमियत को अगर समझना है तो उन देशों को देखो जिन्होंने स्वतंत्रता देखी ही नहीं, हम इस देश में खाने पीने, बोलने और आवाज़ उठाने के लिए आज़ाद हैं इस लिए अपने देश की स्वतंत्रता पर गौरवान्वित होना चाहिए हमें इसके महत्त्व को समझना चाहिए और अपने बच्चों को भी समझाना चाहिए ताकि राष्ट्रप्रेम हम और हमारी नई पीढ़ी में हमेशा ज़िंदा रहे।



इस मौक़े पर अन्य अतिथि गण ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं. मदरसे के प्रधानाचार्य क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी ख़तीब शाही ईदगाह व शाही जामा मस्जिद मेरठ ने कहा कि हमारे देश को आज़ादी किसी एक मज़हब, जाति, समुदाय या इलाक़े के लोगों की वजह से नहीं मिली बल्कि हर मज़हब, जाति और विभिन्न शहरों के लोगों द्वारा एक भारतीय होने की हैसियत से एक दूसरे के कांधे से कंधा मिलाकर लड़ने और कुर्बानियां देने की वजह से हम को मिली है और फिर आज के दिन देश आज़ाद हुआ। 



आज देश आज़ाद है तरक्की कर रहा है आज़ादी दिवस अहम और महत्तवपूर्ण है जो हमें रहने, बोलने और अपने मज़हब पर अमल करने की आज़ादी देता है देश के हर शहरी को समान हुकूक़ देता है अगर आज आप सभी चाहते हैं कि देश तरक्की करे, सुपर पावर बने, ख़ूब फले फूले तो याद रखें हमें एक साथ एक दूसरे का सहारा बन कर एक दूसरे के लिए खड़ा होना पड़ेगा तभी यह सब मुमकिन होगा प्रोग्राम का संचालन करते हुए डॉ जर्रार रिज़वी ने कहा कि यह कोई धार्मिक प्रोग्राम नहीं है जो कोई मना रहा है और कोई नहीं बल्कि देश का त्योहार है जिसे हर भारतीय मना रहा है और इस हकीकत से किसी को इंकार नहीं है कि इस साल भी स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों में उत्साह है। सभी महमानों को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।



प्रोग्राम में ख़ास तौर पर इक़बाल सैफी, मुफ्ती अख़लाक़ नदवी,मौला अख़लाक़ नदवी, सय्यद तंजीम नदवी कारी उमर फारूक,  हाजी अब्दुल जब्बार सैफी फहीम सैफी, शाकिर सैफी मौलाना अली रज़ा, मुफ्ती अकील आदि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। आख़िर क़ारी अफ्फान क़ासमी ने महमानों का शुक्रिया अदा किया

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم