मेरठ : गो सेवा टीम ने पशुओ को किया आहार वितरण

 



 

मेरठ । संवाददाता

 

गौ सेवा टीम मेरठ द्वारा मेरठ के अन्दर एक अभियान चलाया गया जिसमें लावारिश गौवंश, कुत्ते, बिल्ली, बंदर आदि पशुओं के लिए 11 कुंतल कुट्टी, रस, बिस्कुट, फल आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

तान्या वर्मा ने बताया कि समस्त गौ सेवकों का उद्देश्य है कि कोई भी पशु भूखा ना रहे जिसके लिए महीने में दो बार गौ सेवकों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दाल मंडी से होते हुए, टीपी नगर, बागपत रोड,भोला रोड, रोहटा रोड, रेलवे रोड चौपला, डीएन कॉलेज, केसरगंज, जलीकोठी चौराहा, शहीद समारक, सदर थाना, मेरठ कैंट, चौक बाजार, शिव चौक, आबूलेन, बेगमपुल, जीआइसी, बच्चा पार्क, इव्ज चौराहा, इंद्रा चौक, सुरजकुड रोड, नगर निगम ट्रॉमा सेंटर, गाँधी आश्रम, गढ़ रोड, नई सड़क, सेंट्रल मार्केट, पीवीएस मार्ग, लोहिया नगर, बिजली बम्बा, शॉप्रिक्स मॉल होते हुए दाल मंडी पर समापन किया गया।

इस मौके पर समाजसेवी तान्या वर्मा,   केशव कुमार, मो.फिरोज शाह, कृष्णा राजपूत, अमित शर्मा, शिवम महेश्वरी, लड्डू, अनुभव मित्तल, राजा रस्तोगी, आकाश, शालिनी अग्रवाल, कार्तिकेय, सतीश उपाध्याय, कार्तिक वर्मा, यश त्यागी आदि मौजुद रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم