मेरठ। संवाददाता
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सीआईआरसी की मंगलपांडे नगर स्थित मेरठ ब्रांच में शनिवार को महिला एवं युवा सदस्य उत्कृष्टता समिति की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें व्यवसायिक तनाव से लड़ना और बढ़ते माहौल में कार्य जीवन संतुलन कैसे प्रबंधित करें विषय पर विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के आगे रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता, मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रुपाली रॉय ने दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण करके किया | ब्रांच की पूर्व चेयरपर्सन सीए निमिषा रोहित अग्रवाल ने रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता, मुख्य अतिथि डीएसपी रुपाली रॉय, मुख्य वक्ता गायकनोलॉजिस्ट डॉ. अंशुल बंसल, प्रेरक वक्ता सीए मीरा भाटिया, सीए इति अर्चना का स्वागत किया। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी रुपाली राय ने महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल, अपराध नियंत्रण पर प्राथमिकता, नारी सशक्तिकरण व समाज में महिला सीए के योगदान आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। संचालन सीए ऋचा दुबलिश, सीए हिमानी बंसल व सीए सलोनी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के प्रथम सेशन की प्रेरक वक्ता सीए मीरा भाटिया ने व्यवसायिक तनाव से मुकाबला विषय पर बोलते हुए बताया कि व्यवसायिक तनाव किसी की नौकरी से संबंधित मनोवैज्ञानिक तनाव है। कार्यस्थल पर तनावपूर्ण स्थितियों क्या है? यह समझकर उन स्थितियों को दूर करने के लिए कदम उठाकर व्यवसायिक तनाव को प्रतिबंधित किया जा सकता है। सेमिनार के द्वितीय सत्र की वक्ता सीए इति अर्चना ने बढ़ते पर्यावरण में जीवन संतुलन व काम कैसे मैनेज करें, विषय पर प्रकाश डाला। कहा कि वर्क और लाइफ इन दोनों के बीच बाउंड्री बनाना बहुत जरूरी है। अपनी हॉबी को ना छोड़े। हर काम अपने हाथ में ना लें । विशेष सत्र की वक्ता गायकोनोलॉजिस्ट डॉ. अंशुल बंसल ने गायनी कैंसर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिलाओं के प्रजनन अंगों में होने वाले कैंसर को गायकोनोलॉजिकल कैंसर कहते हैं। गाइकोनोलॉजिकल कैंसर के प्रकार, इसके कारण, लक्षण व इसके इलाज पर पूर्ण प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्य चेयरमैन सीए गौरव सिंघल, वाइस चेयरमैन सीए सनी अग्रवाल, सेक्रेटरी सीए आशीष अनेजा, कोषाध्यक्ष सीए अजय गुप्ता, सिकासा चेयरमैन सीए तरुण हरित का विशेष योगदान रहा।