मेरठ : जीजीआईसी किठौर की अध्यापिका रुचिरा चंदेल राज्य स्तर पर श्रेष्ठ एसआरजी चयनित

 



मेरठ । संवाददाता

अकादमिक कार्य की गुणवत्ता एवं गतिशीलता प्रदान करने हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक गुणवत्ता के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान का राज्य स्तर पर विषयवार श्रेष्ठ एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप) का गठन किया। जिसमें मेरठ से विज्ञान विषय के लिए रुचिरा चंदेल अध्यापिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किठौर का चयन किया।

राज्य स्तर पर नियुक्त विषयवार श्रेष्ठ एसआरजी के कार्य होंगे कि राज्य स्तर पर कार्यरत एनजीओ और अकादमिक पार्टनरशिप के कंटेंट का रिव्यू करना। उन कंटेंट का मूल्यांकन करना जो राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत एनजीओ और अकादमिक संगठनों द्वारा तैयार कर  शिक्षकों और विद्यार्थियों तक पहुंचाये जाते हैं। पाठ्य सामग्री पर फीडबैक और सुधार की सलाह देना जिससे कि विषय से संबंधित कंटेंट को और बेहतर बनाया जा सकें। राज्य में पूर्व से उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री का अवलोकन कर शिक्षकों के सहयोग से विद्यार्थियों को विषय वार विशिष्ट सामग्री पहुंचाना। महत्वपूर्ण विषयों पर अपने ज्ञान और कार्यरत शिक्षकों/विषय विशेषज्ञों की मदद से रचनात्मक पाठ्य सामग्री का विकास करेना। ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से राज्य स्तर पर नवीनतम रिसर्च, तकनीकी ज्ञान का शिक्षक एवं विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाना l

राज्य स्तर पर विषयवार श्रेष्ठ  एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप) का गठन प्रक्रिया : प्रत्येक जिले में जिला विधालय निरीक्षक की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा प्रत्येक जिले से छह एसआरजी का चयन। माह मई 23 में राज्य संदर्भ समूह एसआरजी के अभिमुखीकरण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में आयोजित की गई थी उक्त कार्यशाला में प्रत्येक जिले से चयनित छह एसआरजी ने प्रतिभा किया था। उक्त क्रम में जुलाई 23 में राज्य स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा चयनित एसआरजी का उनके संबंधित विषय के ज्ञान एवं शिक्षण क्षेत्र में संबंधित विषय में उनके नवाचार एवं उनके द्वारा विभागीय योगदान के साक्ष्य गूगल फॉर्म के माध्यम से मंगाये गये जिनके मूल्यांकन के आधार पर राज्य स्तरीय समिति द्वारा 22 अगस्त 2023 को अकादमिक कार्य की गुणवत्ता एवं गतिशीलता प्रदान करने हेतु, तथा नवीन पाठ्य सामग्री विकसित किए जाने हेतु राज्य संदर्भ समूह में विषयवार (अंग्रेजी, गणित और विज्ञान)  राज्य स्तर पर श्रेष्ठ एसआरजी का चयन कर सूची जारी की।


रुचिरा चंदेल अध्यापिका, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किठौर का परिचय एवं पूर्व उपलब्धियां

- एसआरजी विज्ञान राज्य स्तर माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश

- जिला नोडल अधिकारी इंस्पायर अवार्ड

- आजीवन सदस्य इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स 

- उपदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा मानक क्लब

- विक्रम साराभाई टीचर साइंटिस्ट अवार्ड 2022-गोल्ड मेडल

- 50 वे राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2023-प्रथम पुरस्कार

- माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा रसायन विज्ञान पर तैयार  टीएलएम का चयन  एवं विभाग द्वारा प्रकाशित  प्रबोधन पत्रिका में प्रकाशन

- उत्तर प्रदेश का एकमात्र राजकीय विद्यालय, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा मेरे मार्गदर्शन में तैयार किए गए मॉडल का इंस्पायर अवार्ड में चार वर्षों से लगातार चयन

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم