मेरठ। संवाददाता
ग्रेटर नोएडा में पांच दिनों तक चले अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मेरठ के करीब 50 कारोबारियों को एक हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार तो मिला है, साथ ही मेला पश्चिमी यूपी में पर्यटन विकास की संभावनाओं को भी बढ़ा गया। मेले में पर्यटन विभाग की ओर से लगाए लगए स्टॉल पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। मेले में यूपी पर्यटन विभाग के स्टॉल को सर्वाधिक लोगों द्वारा देखे जाने को लेकर गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया।
पर्यटन विभाग के स्टॉल पर पूरे प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया था। उपनिदेशक पर्यटन दिल्ली एवं प्रभारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी मेरठ-सहारनपुर मंडल प्रीति श्रीवास्तव को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया था। मेले में उन्होंने पश्चिमी यूपी के साथ ही प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों को वर्चुअल दिखाया। इस पर सभी ने उसे देखकर ऐसा महसूस किया कि मानो वह पर्यटन स्थल पर ही मौजूद हो।
मेले में पर्यटन विभाग को केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण तातु राणे, कैबिनेट मंत्री यूपी नंद गोपाल नंदी और राज्य मंत्री राकेश सचान ने सर्वश्रेष्ठ स्टाल श्रेणी में गोल्ड अवॉर्ड दिया। यह पुरस्कार उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। बताया कि अविश्वसनीय स्टॉल को सबसे अधिक देखे जाने वाले स्टॉल के रूप में चिह्नित किया गया था। उनका कहना है कि अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला पहला प्रयोग था। इसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लोगों ने पर्यटन स्थलों व अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी की। कहा कि निश्चित तौर पर पश्चिमी यूपी में पर्यटकों की आवाजाही में और इजाफा होगा।