मेरठ। संवाददाता
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की कैंट शाखा में बकरी मोहल्ला लालकुर्ती निवासी मीना को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
कैंट स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में आयोजित कार्यक्रम में चेक प्रदान करने में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक मनोज शर्मा मौजूद रहे। बताया कि मीना के पति राजू बकरी मोहल्ला लालकुर्ती की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत राजू की पत्नी मीना को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया।