मेरठ : सफरनामा-ए-संसद में सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनमोहा

 


मेरठ । संवाददाता

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस में दो दिवसीय 34वीं संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि ताजुद्दीन शैक ने युवा संसद के मंचन की आवश्यकता और महत्ता पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी मनमोहक रही। छात्राओं ने एक ओर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की, तो दूसरी ओर ‘सफरनामा-ए-संसद’ से सभी की खूब तालियां बटोरी। 



 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आगरा संभाग के उपायुक्त ताजुद्दीन शैक और विशिष्ठ अतिथि सहायक आयुक्त राजकुमार, विद्यालय के प्राचार्य सुचित्र कुमार सक्सेना, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय पीएम श्री सिखलाइन्स नवल सिंह और विद्यालय की मुख्य अध्यापिका पूनम सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। युवा संसद के मंचन से पूर्व विगत दिवस की भांति सम्मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। 



स्कूल के प्रधानाचार्य सुचित्र कुमार सक्सेना ने बताया कि युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराना है। समापन समारोह से पूर्व निर्णायक मंडल ने विजेता और उपविजेता विद्यालय की घोषणा की। प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि देश तब ही विश्व गुरु बनेगा, जब हमारा युवा हर क्षेत्र में स्किल्ड होगा। इसी से बड़ी आर्थिक शक्ति का लक्ष्य भी प्राप्त होगा। पूर्व विधायक रविंद्र भड़ाना ने युवा को देश का भाग्य विधाता बताया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم