मेरठ: सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी का कद बढ़ा, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव बने

 


मेरठ । संवाददाता

सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव बाबर चौहान खरदौनी का पार्टी में कद बढ़ गया। उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इमरान ने संगठन में छह राष्ट्रीय महासचिवों की नियुक्ति की। इसमें मेरठ को भी महत्व दिया और यूथ विंग में पहली बार मेरठ से संगठन का राष्ट्रीय महासचिव सपा युवा नेता बाबर चौहान खरदौनी को मनोनीत किया गया। 

समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इमरान ने संगठन में छह राष्ट्रीय महासचिवों की नियुक्ति की इनमें अभिषेक सिंह बलिया, देव बोस प्रयागराज, मनोज पासवान मोहनलाल गंज, मनीष कुशवाहा देवरिया, दिलीप कृष्णा उन्नाव को भी राष्ट्रीय समाजवादी छात्रसभा मनोनीत किया। इससे पहले बाबर चौहान खरदौनी युवजन सभा में राष्ट्रीय सचिव थे। उससे पहले वह लोहिया वाहिनी में राष्ट्रीय सचिव रहे। लोकसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बाबर चौहान को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य में कई चर्चाएं हो रही है।

बाबर चौहान खरखौदी का संगठन में नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर स्वागत किया और बधाई दी। युवा, जुझारू और ईमानदार मुस्लिम नेता के रूप में बाबर चौहान की गिनती होती है। सपा में बाबर चौहान खरदौनी पूरी निष्ठा के साथ पार्टी से जुड़े है और लगातार गरीबों एवं वंचितों के साथ ही मुस्लिमों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों की समस्याओं को मुद्दा बनाकर उठा रहे है और संघर्ष कर रहे है। जुल्म और ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाने वाले निडर नेता बाबर चौहान खरदौनी ने पार्टी एवं संगठन नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है। इसका निर्वाह करेंगे। पार्टी की कसौटी और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم