मेरठ : शिव बारात में मस्ती से नाचे भक्त, कड़ी तपश्चया करने के बाद सती को मिले शिव

 


मेरठ । संवाददाता

मेरठ की दिव्य एवं पावन धरती पर श्रीराम कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस में बहुत ही सुन्दर प्रसंग शिव विवाह सहित अन्य  घटनाओं का वर्णन करते कगत हुए हजारों स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 



मेरठ बागपत रॉड स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल के पास ईहा पैलेस में चल रही राम कथा में आज दूसरे दिन शिव बारात के बारे में कथा वाचक जूना अखाड़े के महामंडलेश्र्वर डॉ उमकान्तानन्द सरस्वती जी महाराज ने भक्तों को श्रवण कराया। उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। साथ बताया कि 84 लाख योनियों के बाद हमें मनुष्य जीवन मिलता है। जिसके चलते मनुष्य को अच्छे कर्म कर उसक सदुपयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कथा श्रवण करनी चाहिए, ताकि जन्म-मृत्यु के इस बंधन से श्रीराम मुक्त कर दें। कथा के दूसरे दिन कथा श्रवण करने आए पूर्व विधायक केके शर्मा, सोमपाल गौतम, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, अभय सिंह कार्यालय प्रमुख पक्षिम क्षेत्र बीजेपी यूपी, मुख्य कथा आयोजक पंडित अंकितमदन शर्मा ने कथा में आए श्रद्धालुओं का अभिनन्दन किया।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم