मेरठ : सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी ने पानी पंचायत का आयोजन किया

 


मेरठ । संवाददाता

घटते भूगर्भ जल स्तर को देखते हुए सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ग्राम रजपुरा स्थित पचगांव पट्टी अमरसिंह गांव में 190 वीं "पानी पंचायत" का आयोजन किया गया। 

जिसमें संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडे द्वारा महिलाओं व बच्चो को पानी के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सभी को समरसेवल का दुरुपयोग न करने को कहा गया। क्योंकि समरसेवल चला कर महिलायें पूरा घेर धोने लगती है, भैंसों को नहलाने लगती है, साथ ही छोटे छोटे कामो के लिए इसका प्रयोग कर रही हैं। जिससे पानी अधिक बर्बाद हो रहा है। 



कल्पना पांडे ने आने वाले समय मे पीने के पानी की होने वाली किल्लत के बारे मे  सभी को अवगत कराया। संस्था उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन द्वारा दैनिक घरेलू कार्यो मे पानी की बचत के उपाय बताये। इस अवसर पर सचिव अशोक शर्मा जी, दिव्यांश टंडन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم