मेरठ । संवाददाता
नवरात्र के पावन अवसर पर सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कंकरखेड़ा स्थित सेवा बस्ती में छोटी कन्याओं को वस्त्र वितरित किये गये।
कन्याओं को माता का स्वरूप मानते हुए संस्था द्वारा उन्हे वस्त्र भेंट किये गये हैं। संस्था द्वारा बच्चियों को फ्रॉक व अन्य सुंदर परिधान भेंट किये गए। संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडे का कहना है कि उनकी संस्था का यह उद्देश्य है कि समाज में कोई भी व्यक्ति मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित ना रहे।
जिसको देखते हुए संस्था द्वारा यह वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया। नए वस्त्र पाकर सभी कन्याओं के चेहरे पर बेहद प्रसन्नता दिखी। इस अवसर पर संस्था की ओर से पूनम टंडन, उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन आदि का विशेष सहयोग रहा।