मेरठ: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मनाया बालिका दिवस

 


मेरठ। संवाददाता

इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालिज के बीएड विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा सामुदायिक कार्य के अंतर्गत बुढ़ाना गेट स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पूर्वा अहिरान मेरठ में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत एक जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया।



जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा, डॉ. वंदना भारद्वाज बीएड विभाग प्रभारी, महिला कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अन्जू बाला राजपूत ने बताया कि 11 अक्तूबर 2023 को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा देने व उनके सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करने और उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए सशक्त बनने के रूप में स्थापित किया गया था। 



इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की खुशबू शर्मा ने सरकारी योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया व उन्हें उससे सम्बन्धित पंपलेट वितरित किए। साथ ही बीएड की छात्राध्यापिकाओं ने वहां की छात्राओं को सेनेट्री पेड वितरित किए। छात्राध्यापिकाओं ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए। विभाग की प्रभारी डॉ. वंदना भारद्वाज व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में प्रीति, हिजाब, मानसी, दीपा, माशा, मनीषा, नेहा, गीता, आलिया, रजनी, कनिष्का, शीतल, पूजा, गुलशन आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم