मेरठ : शहीदों की याद में गगोल शहीद स्मारक पर हुआ शांति यज्ञ

 


मेरठ। संवाददाता

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद क्रांतिकारियों की स्मृति में गांव गगोल स्थित शहीद स्मारक पर ग्रामीणों ने शांति यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ में मुख्य यजमान प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर रहें। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अमर शहीदों को नमन करते हुए शांति के लिए यज्ञ में आहूति दी। ग्रामीणोंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। 



वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आजादी के संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले नौ अमर शहीदों राम सहाय, धसीटा सिंह, रम्मन सिंह, हरजस सिंह, हिम्मत सिंह, कढ़ेरा सिंह, शिब्बा सिंह, बैरम सिंह दरबा सिंह ने 1857 में ग्राम गगोल से क्रांति की अलख जगाई थी। ब्रिटिश सरकार ने मुकदमा चलाकर दशहरें के दिन वीर शहीदों को पीपल के पेड़ पर फांसी पर लटका दिया था। 



ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि हम सभी को देशभक्ति की भावना को सर्वोपरि रखते हुए सदैव समाज और देश हित में कार्य करना चाहिए। हवन के पश्चात् शांति पाठ कर शहीदों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। 1857 में ग्रामीणों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दिए जाने की घटना के बाज से आज तक आधे गांव में दशहरें का पर्व नही मनाया जाता। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, सुनील भड़ाना, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष आयुष चपराना, ग्राम प्रधान राजपाल, जगरूप प्रधान, धूम सिंह, सतवीर, ओमप्रकाश चेयरमैन, नीलम सिंह, महकार सिंह, ओमकार, सचिन, दिनेश प्रधान, योगेन्द्र प्रधान आदि मौजूद रहें।



Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم