मेरठ : नबी सल्लल्लाहूअलेहीवसल्लम दुनिया के हर मजहब के इंसान से प्रेम करने वाले सच्चे नबी थे : मौलाना मशहूद उर रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी....

 


मेरठ । संवाददाता

मुस्लिम समाज सेवा समिति की जानिब से जैदी फार्म में मोहसिनें इंसानियत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें कुरान की तिलावत कारी इनायत उर रहमान ने की और नाते नबी कारी हाशिम सगी़र साहब ने पढ़ा। मंच का संचालन मौलाना उमर साहब ने किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना मशहूदुर्रहमान  शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने तकरीर करते हुए कहा हमारा प्यारा हिंदुस्तान दुनिया का सबसे खूबसूरत मुल्क है जिसे हम अपने दिल की गहराइयों से मोहब्बत करते हैं और और अपने वतन हिंदुस्तान के रहने वालों से प्रेम करते हैं क्योंकि यह शिक्षा हमें हमारे बुजुर्गों से मिली है और अंतिम संदेष्टा नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम गैर मुस्लिम भाइयों के साथ मोहब्बत और बेहतरीन तअललुक का जो मामला फरमाया करते थे। हदीस में उसका जिक्र आता है कि आप सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम का उनसे एहतराम इंसानियत और खूनी रिश्ते से इंसानी बिरादरी और आपस में भाईचारा की बुनियाद पर कायम था।



आप सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम फरमाया करते थे सारे इंसान आपस में भाई भाई हैं। आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम गैर मुस्लिम पड़ोसी के घर हदिया भेजते थे एवं उनके साथ प्रेम और आपसी सद्भाव के साथ जीवन व्यतीत करते थे। आप सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम गरीबों के हमदर्द, यतीमो के सहारा, मज़लूमो के मददगार और अपना ग़म छुपा कर दूसरे के ग़म दूर करते थे। आप दुश्मन पर भी फूल न्योछावर करते थे, गालियां देने वाले को माफ कर दिया करते थे, कांटे बिछाने वाले को भी आगो़शे शफक़त में ले लेते थे। 

आपने औरतों को उनका जायज़ हक़ दिलाया, आपने ऊंच नीच जा़ति बिरादरी छुआछूत के फर्क़ को मिटाया, आप समाज के हर तबके़ को मोहब्बत की नजर से देखा करते थे, आप दुनिया के वह अज़ीम इंसान हैं जिसने अपनी तालीमात से नौजवानों को पाकिज़गी  अता कि, आपकी तालीमात बूढ़ों के ज़ईफि का सहारा बनी और मासूम बच्चों के मुस्कुराहट की हिफाज़त का ज़रिया बनी, आपकी तालीमात में यतीमो बेवावो और बेसहारा लोगों के हुक़ूक़ हैं, आपकी तालीमात ने औरत को इज्ज़त व हया की चादर दी, आपकी तालीमात ने हर मज़हब के इंसान को इज्ज़त की निगाह से देखने का हुकुम दिया।

इस अवसर पर मुफ्ती हसन साहब ने तकरीर करते हुए कहा मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से हमें सच्चा इश्क होना चाहिए और उनकी सुन्नत को जिंदा करने और उनके बताए हुए रास्ते पर चलते रहना चाहिए। मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने आलमे इंसानियत को मोहब्बत का पैगाम दिया है।

इस मौक़े पर मुस्लिम समाज सेवा समिति के अध्यक्ष  अखलाक साहब, साजिद साहब, हाजी खुशनवाज़ अंसारी, हाजी आरिफ साहब और बड़ी तादाद में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे और अंत में मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने अमनो अमन का़यम रहने और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ कराई।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم