मेरठ : रजपुरा प्राइमरी स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम में दिलाई शपथ

 


मेरठ । संवाददाता

यातायात जागरूकता माह के तहत प्राइमरी स्कूल रजपुरा में छात्र/छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यशाला और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 



यातायात पुलिस, मिशिका सोसाइटी रोड सेफ्टी क्लब और मेरा शहर मेरी पहल ने स्कूली बच्चों, शिक्षिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। प्रिंसिपल पुष्पा यादव ने पौधा भेंटकर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मिशिका सोसाइटी उपसचिव सुनील कुमार शर्मा ने बच्चों को बाल सुलभ अंदाज में सड़क को सुरक्षित पार करना, ज़ैब्रा क्रासिंग की अहमियत और अपनों को और अपने भविष्य के सुदृढ़ निर्माण के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट की अनिवार्यता, शमन शुल्क और दस्तावेजों की जानकारी देते हुए शून्य दुर्घटना मुहिम के लिए प्रोत्साहित किया। टीएसआई संजीव कुमार ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिये। हैड कांस्टेबल नमित मलिक ने शपथ ग्रहण कराई। ट्रैफिक एंजल/हैड कांस्टेबल प्रार्थना और ट्रैफिक एंजल/कांस्टेबल दीपिका ने चौराहे के सिग्नल हाथ के इशारे द्वारा बताये। जिनका अनुसरण सभी बच्चों ने किया। शिक्षिकाओं के सवालों के भी जवाब दिए। कांस्टेबल बंटी सिंह, अरुण कुमार का सहयोग रहा।







Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم