मेरठ : एमआईईटी पल्लवपुरम का छात्र लक्ष्य शर्मा तीसरे स्थान पर रहा, सम्मानित किया

 


मेरठ । संवाददाता

दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में आयोजित की गई कॉस्मिक स्पेल क्वेस्ट प्रतियोगिता में एमआईईटी पल्लवपुरम के कक्षा चार के छात्र लक्ष्य शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता समारोह में तीसरे स्थान पर रहे छात्र लक्ष्य शर्मा को पुरस्कार एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। दूसरी ओर, स्कूल में भी छात्र लक्ष्य शर्मा को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया गया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में आयोजित की गई कॉस्मिक स्पेल क्वेस्ट प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। कॉस्मिक स्पेल क्वेस्ट प्रतियोगिता में एमआईईटी पल्लवपुरम के कक्षा चार के छात्र लक्ष्य शर्मा ने तीसरे स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता समारोह में भी अतिथियों ने छात्र की सराहना की और सम्मानित किया। प्रतियोगिता समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किचा गया। 



दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में आयोजित की गई कॉस्मिक स्पेल क्वेस्ट प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे छात्र लक्ष्. शर्मा का एमआईईटी पल्लवपुरम में भी सम्मानित किया गया। छात्र लक्ष्य शर्मा को प्रधानाचार्या रितु गुप्ता, शिक्षिका मानसी पंवार, अंजु, जाग्रुति, जानवी, सलोनी ने प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया। प्रधानाचार्या रितु गुप्ता ने छात्र द्वारा प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आए छात्र लक्ष्य शर्मा की सराहना की। स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया और आशीर्वाद देकर कहा कि वह इसी तरह से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर स्कूल का नाम रोशन करता रहे। शिक्षिका मानसी पंवार, अंजु, जाग्रुति, जानवी, सलोनी ने भी छात्र लक्ष्य शर्मा की सफलता और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए सराहना की।

Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم