मेरठ । संवाददाता
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल मेरठ में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर व विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय महासचिव डॉ. विकास अग्रवाल, स्कूल के चेयरमैन डॉ. बृज भूषण, डायरेक्टर्स संदीप गोयल, संजय गोयल, सचिन गोयल, शिवम गोयल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नीलू जावला ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहने चाहिए। विशिष्ठ अतिथि डॉ. विकास अग्रवाल ने कहा कि स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ योग, कराटे, भारतीय संस्कृति व वर्तमान कम्पयूटरीकृत शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहिए।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं की प्रतिभा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिव तांडव, बीहू व बांस नृत्य, भांगड़ा, शास्त्रीय नृत्य, संस्कृत व अंग्रेजी के नाटकों की प्रस्तुति से प्रांगद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। छात्र छात्राओं को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. बृज भूषण ने अपने सम्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या श्रीमती नीलू जावला ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं तथा सहायक कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।