मेरठ : संस्कृति उत्सव-2023 : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, मिला पुरस्कार

 


मेरठ । संवाददाता

प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव- 2023 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अटल सभागार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया। इसमें विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



प्रतियोगिता अटल सभागार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल, सीडीओ नुपूर गोयल, प्रतियोगिता की मंडलीय समवन्यक डॉ. दिशा दिनेश, जिला समन्यवक रूचि बलूनी, बीएसए आशा चौधरी एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव, एमआईईटी स्कूल की पीजीटी टीचर मानसी पंवार, बेसिक शिक्षा विभाग की जिला समन्वयक रश्मि अहलावत ने दीप प्रज्जवलित कर दिया। 



अलग-अलग विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। नृत्य विधा निर्णायक मंडल में एमआईईटी स्कूल की पीजीटी टीचर मानसी पंवार, गुंजन निदेशक कालिन्दी संगीत विद्यालय एवं स्वाति शर्मा निदेशक अमृत कला संस्था रही। संगीत गायन निर्णायक मंडल में गुरूकुलम इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक कमलजीत सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर कनोहर लाल गर्ल्स पीजी कालिज शारदा रोड डॉ. निशा सिंह तथा गायक सीरिनजोय बनर्जी निर्णायक रहे। संगीत वादन निर्णायक मंडल में तबला वादक आरजी इंटर कालिज हेमंत शुक्ला, सेवानिवृत सितार वादक इस्माईल डिग्री कालिज डॉ. रेखा सेठ एवं  सितार वादक श्यामप्रकाश मुखर्जी कालेज डॉ. एनए विशाख रहे।



समारोह में प्रतियोगिता विजेताओं को  मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल, सीडीओ नुपूर गोयल, प्रतियोगिता की मंडलीय समवन्यक डॉ. दिशा दिनेश, जिला समन्यवक रूचि बलूनी, बीएसए आशा चौधरी एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव, एमआईईटी स्कूल की पीजीटी टीचर मानसी पंवार, बेसिक शिक्षा विभाग की जिला समन्वयक रश्मि अहलावत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता की मंडलीय समवन्यक डॉ. दिशा दिनेश एवं एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं सामने आती है। कलाकारों की प्रतिभा को सामने लाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए।


Post a Comment

if u have any doubts pls let me now

أحدث أقدم